इन्तेज़ार की तो बात ही निराली हे, अब क्या सुनाये हम आपको,
जेसे नशीला रखा कोई जाम , अब क्या पिलाये हम आपको |
ना जाने क्यों, लोग मिलने को बावरे हुवे फिरते हैं,
मिलके तो आखिर बिछड ही जाना हे सबको |
बस एक इन्तेज़ार ही तो हे , जो कभी बिछड़ता नहीं जिंदगी से,
मंजिलें तो मिलनी ही हे, बशर्ते आप रस्ते काटिए तो जिंदा-दिली से.. ||
No comments:
Post a Comment
Children also do read it...